Chaibasa News : सारंडा में नक्सलियों के आइइडी विस्फोट में हाथी घायल

रेस्क्यू करने में जुटी वन विभाग की टीम

By ANUJ KUMAR | July 2, 2025 4:01 AM
an image

मनोहरपुर. सारंडा के बीहड़ जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आइइडी की चपेट में आने से एक जंगली हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना 24 से 26 जून के बीच की बतायी जा रही है. वन विभाग हाथी को रेस्क्यू करने में जुटा है. जानकारी के मुताबिक, हाथी को आखिरी बार 27 जून को सारंडा में दीघा के पास देखा गया था. हाथी की उम्र करीब 6 साल है. उसका पिछला बायां पैर बुरी तरह जख्मी और फूला हुआ है. हाथी को जंगल में अपने घाव पर पानी का फव्वारा मारते देखा गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद से समता, सासंगदा, गुआ, कोयना तथा आनंदपुर वन रेंज के अलावा ओडिशा के बिसरा वन रेंज की छह टीमें हाथी के रेस्क्यू में जुटी है. इसमें ओडिशा की वेटनरी टीम भी शामिल है. समता वन क्षेत्र के वनक्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत ने बताया कि हाथी के घायल होने की सूचना मिली है. वन विभाग की टीम हाथी को खोजने में जुटी है, ताकि उसका इलाज कराया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version