Chaibasa News : चंपुआ रेंज में घूम रहे 80 हाथी, घरों व फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

हाथियों को आरक्षित वन क्षेत्र में खदेड़ने की तैयारी में विभाग

By ATUL PATHAK | July 11, 2025 11:45 PM
an image

जैंतगढ़. क्योंझर (ओडिशा) जिले के खनन संपन्न चंपुआ रेंज के अलग-अलग हिस्सों में 80 हाथी घूम रहे हैं. इसे लेकर ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि चंपुआ रेंज में खनन के लिए जंगल बड़े पैमाने पर साफ कर दिये गये हैं. ऐसे में हाथी भोजन व पानी के लिए अब गांवों की ओर आने लगे हैं. इससे खेतों में लगी फसल व सब्जियों तथा घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

सात दिनों में 20 से अधिक घरों को तोड़ अनाज खाया :

फसल को बचाने में हाथियों की चपेट में आ रहे किसान

छह महीने में 10 से अधिक लोगों की गयी जान

चंपुआ वन क्षेत्र में हाथियों पर नजर रखी जा रही है. वन विभाग पूरी तरह सक्रिय है. हाथियों को आरक्षित वन क्षेत्र की ओर खदेड़ने की तैयारी चल रही है.

– अक्षय क्षत्रिय

, रेंजर, चंपुआ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version