Chaibasa News : हाथियों ने तीन एकड़ में गरमा धान की फसल रौंदी, क्षति

- हाटगम्हरिया. हाथियों को उग्र देख खदेड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सका किसान

By ANUJ KUMAR | April 18, 2025 11:57 PM
an image

हाटगम्हरिया. पश्चिमी सिंहभूम जिले में हाथियों का उत्पात थम नहीं रहा है. हाटगम्हरिया प्रखंड की कोचड़ा पंचायत स्थित पाउपी गांव में हाथियों ने ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाया. हाथियों ने घनश्याम सिंकू की करीब तीन एकड़ जमीन पर लगी गरमा धान की फसल को चट कर दिया. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब 12 बजे अचानक हाथियों का एक झुंड गांव में पहुंच गया. खेत के बगल में बनी झोपड़ी में घनश्याम सिंकू सो रहे थे. हाथियों की चिंघाड़ सुनकर वे डर गये. अपनी मेहनत की फसल को नहीं बचा सके. उनमें हाथियों को खदेड़ने की हिम्मत नहीं हुई. देखते ही देखते लहलहाते धान की फसल को हाथियों के झुंड ने रौंद व खा कर बर्बाद कर दिया. फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों का झुंड जंगल की ओर चला गया. किसान ने फसल के नुकसान की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग से फसल को हुए नुकसान की एवज में मुआवजा की मांग की है.

ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में एक दर्जन से अधिक हाथी थे. हाथियों के कारण कई किसानों को नुकसान हुआ है. हाथी लगातार फसल को रौंद रहे हैं. वन विभाग हाथ पर हाथ धरकर बैठा हुआ है. किसान घनश्याम ने बताया कि हाथियों ने लाखों रुपये की फसल को नुकसान पहुंचाया है. मेरी सारी मेहनत पर पानी फिर गया. वन विभाग जल्द मुआवजा दे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version