Chaibasa News : आदिवासी युवाओं को करियर के प्रति जागरूक व समर्थ बनाने पर दिया जोर

बेंगलुरु में हिसिर बा की ओर से आयोजित हुई दो दिवसीय कार्यशाला

By ATUL PATHAK | July 30, 2025 12:03 AM
an image

तांतनगर. आदिवासी समुदाय की ओर से बेंगलुरु में गठित सामाजिक संस्था ‘हिसिर बा’ के सौजन्य से नॉलेज, नेटवर्किंग व नॉट के संयुक्त तत्वावधान में बेंगलुरु में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई. कार्यक्रम बेंगलुरु में नौकरी पेशा से जुड़े आदिवासी समुदाय के द्वारा आयोजित किया गया. इसमें विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर आदिवासी स्टूडेंट को कैरियर, तकनीकी शिक्षा व सामाजिक जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया. इसमें विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञों ने अनुभव साझा किया. डॉ रश्मि हेम्ब्रम ने शिक्षा के साथ शारीरिक व मानसिक विकास का महत्व बताया. मनीषा सोय (बैंक प्रबंधक) ने बैंकिंग संबंधी जानकारी दी. उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप आत्मनिर्भर कैसे बन सकते हैं, उसकी विस्तृत जानकारी दी. कमलेश मुंडा (कंपनी अधिकारी) ने आदिवासी छात्रों के लिए उच्च शिक्षा में मिलने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी साझा की. जयसिंह कुंटिया (पूर्व एजीएम) ने सामाजिक कार्यों के साथ-साथ शिक्षा व कल्याण की दिशा में संगठित रहने की जरूरत पर जोर दिया. हरसिंह लामाये (सीजी जर्नलिस्ट) ने एनीमेशन और फिल्म के क्षेत्र में कॅरियर की संभावनाओं की जानकारी दी. अनिल हाइबुरू (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) ने युवाओं को तकनीकी कौशल प्राप्त करने, नौकरी के अवसर खोजने और टेक्नोलॉजी में अपडेट रहने के सुझाव दिए. हिसिर बा के अध्यक्ष महती बाडरा ने कहा कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जानकारी, साधन और मेंटरशिप प्रदान करना था. कहा शिक्षा से न सिर्फ करियर बनता है बल्कि समुदाय के रूप में पहचान, गरिमा और विरासत का निर्माण होता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version