नोवामुंडी.टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में दसवीं व बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को समारोह आयोजित कर शनिवार को विदाई दी गयी. प्रथम चरण में मुख्य अतिथि सुरभि भटनागर (अध्यक्ष प्रेरणा समिति ,नोवामुंडी) की उपस्थिति में आशीर्वचन एवं वैदिक हवन किया गया. इस दौरान संस्कृत शिक्षक सुरेश पंडा ने हवन करके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय की संगीत मंडली ने संगीत शिक्षक अरविंद ठाकुर के नेतृत्व में भजनों को प्रस्तुत किया. वहीं, दूसरे चरण में टाटा स्टील के वीटी सभागार में बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. डॉ मनोजित विश्वास ने कहा कि सफलता का मूल मंत्र कठिन परिश्रम होता है. इसके लिए कोई भी शॉर्टकट नहीं होता. बच्चे अपने समय का सदुपयोग ईमानदारी से करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें. विशिष्ट अतिथि डॉक्टर उमंग भारद्वाज ने बच्चों को समय का सदुपयोग किस तरीके से किया जाए इसकी जानकारी दी. वहीं, विशिष्ट अतिथि तुलसीदास ने बच्चों को समय के सामंजन व सही तरीके से अध्ययन के लिए प्रेरित किया.
संबंधित खबर
और खबरें