चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी का कार्यकाल पूर्ण होने पर शनिवार को विवि प्रशासन व विभागीय कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी. उनके स्थान पर परीक्षा विभाग का प्रभार ओएसडी डॉ अरविंद कुमार सिंह को दिया गया. केयू के कॉन्फ्रेंस हॉल में समाराेह की अध्यक्षता वित्त परामर्शी केके मिश्रा ने की. डॉ अजय कुमार चौधरी को अंगवस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया. केयू के प्रॉक्टर डॉ राजेन्द्र भारती व अन्य पदाधिकारियों ने डॉ अजय कुमार चौधरी के कार्यकाल 13 जुलाई 2021 से 13 जुलाई 2025 को उपलब्धियों से भरा बताया. डॉ अजय कुमार चौधरी ने राज्यपाल से प्राप्त निर्देश के आलोक में पुरानी परीक्षा को रद्द कर पीएचडी की दुबारा परीक्षा करायी गयी. कुलपति प्रो. डॉ अंजिला गुप्ता के पदभार ग्रहण करने के बाद दो वर्षों से रुकी पीएचडी परीक्षा का परिणाम जारी किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें