Chaibasa News : केयू : परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय को विदाई, डॉ अरविंद को प्रभार मिला

विश्वविद्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर विदाई दी

By ATUL PATHAK | July 12, 2025 11:21 PM
an image

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार चौधरी का कार्यकाल पूर्ण होने पर शनिवार को विवि प्रशासन व विभागीय कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी. उनके स्थान पर परीक्षा विभाग का प्रभार ओएसडी डॉ अरविंद कुमार सिंह को दिया गया. केयू के कॉन्फ्रेंस हॉल में समाराेह की अध्यक्षता वित्त परामर्शी केके मिश्रा ने की. डॉ अजय कुमार चौधरी को अंगवस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया गया. केयू के प्रॉक्टर डॉ राजेन्द्र भारती व अन्य पदाधिकारियों ने डॉ अजय कुमार चौधरी के कार्यकाल 13 जुलाई 2021 से 13 जुलाई 2025 को उपलब्धियों से भरा बताया. डॉ अजय कुमार चौधरी ने राज्यपाल से प्राप्त निर्देश के आलोक में पुरानी परीक्षा को रद्द कर पीएचडी की दुबारा परीक्षा करायी गयी. कुलपति प्रो. डॉ अंजिला गुप्ता के पदभार ग्रहण करने के बाद दो वर्षों से रुकी पीएचडी परीक्षा का परिणाम जारी किया गया.

उच्च शिक्षा के उपनिदेशक रहे हैं डॉ अजय

डॉ एके चौधरी वापस श्यामा प्रसाद विश्वविद्यालय में जूलॉजी विभाग में अपनी सेवा देंगे. केयू ने उन्हें शनिवार को विरमित कर दिया. डॉ एके चौधरी श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार भी रहे हैं. वहीं 2017 से 2020 तक झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग में उपनिदेशक के पद पर सेवा दे चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version