गुवा.सेल बोकारो इस्पात संयंत्र गुवा अयस्क खान की ओर से सीएसआर के अंतर्गत महिला समिति ने महिलाओं व लड़कियों के लिए फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन गुवा सेल क्लब में बुधवार देर शाम को आयोजित किया. इस दौरान महिलाओं व लड़कियों ने रैंप पर चलकर जजों व दर्शकों का मन मोह लिया. महिला समिति द्वारा 6 कैटेगरी मिस गुवा, मिसेज गुवा, बेस्ट ब्यूटीफुल हेयर, मोस्ट इंटेलिजेंट, बेस्ट ब्यूटीफुल स्माइल व बेस्ट एटीट्यूट के लिए खिताब रखा गया था. कार्यक्रम के अंत में विजेताओं का नाम घोषित किया गया. जिसमें मिस गुवा का ताज महिला समिति की अध्यक्ष स्मिता भास्कर ने एन्नी सामद को पहनाया. वहीं, मिसेज गुवा का ताज अंजू खालखो के सिर पर सजाया. गुवा बेस्ट ब्यूटीफुल हेयर का खिताब पूनम बोसा को मिला. मोस्ट इंटेलिजेंट का खिताब शिवानी मुंडारी को, बेस्ट ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब पूजा सिंह को व बेस्ट एटीट्यूट का खिताब डेजी सिंह को मिला. प्रतियोगिता में जज के तौर पर किरीबुरु से महेश दास, बोलानी से आसिफ हुसैन व सोम जी ने विजेताओं के नाम की घोषणा की. विजेताओं को 23 मार्च संध्या 7:00 बजे गुवा सेल क्लब में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें