चाईबासा. पिता-पुत्र ने मिलकर मंगलवार की रात एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना अंतर्गत बरकेला गांव के बांदासाई टोला निवासी बुंदु बोयपाई (40) उर्फ जंगुवा के रूप में हुई है. मृतक के सिर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. शव के पास से खून लगी कुल्हाड़ी भी बरामद की है. पुलिस ने पिता गुमदी बोयपाई उर्फ जोजो को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कुरपा बोयपाई फरार है. मृतक लकड़ी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि गुमदी बोयपाई (70) और उसके बेटे कुरपा बोयपाई (20) ने साजिश रच कर हत्या की.
संबंधित खबर
और खबरें