चाईबासा.चाईबासा के एक लॉज में युवक ने महिला को बुलाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. 8 अप्रैल 2025 को पीड़ित महिला और उसका पति सदर थाना पहुंचकर आरोपी संजय तांती के खिलाफ दुष्कर्म करने का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया. आरोपी संजय तांती सरायकेला जिला के गोविंदपुर का रहनेवाला है. महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली है. महिला ने बताया कि संजय तांती से दोस्ती थी. 31 मार्च 2025 को संजय तांती ने चाईबासा स्थित एक लॉज में शाम करीब पांच बजे मिलने के लिए बुलाया था. जब वह लॉज में मिलने पहुंची तो उसने पहले से लॉज का एक कमरा बुक किया था. उसने मुझे आधार कार्ड की कॉपी मांगा गया, तो मैंने आधार कार्ड की कॉपी देने से इनकार किया तो उसने कहा कि लॉज के कमरे में एक-दो घंटे आराम से बातचीत करेंगे. मुझे कमरे में ले जाकर जबरदस्ती करने लगा. जब शोर मचाया तो उसने मेरी आवाज को दबाने का कोशिश की. झड़प होने के बाद संजय वहां से भाग गया. इसके बाद वह घर पहुंची और चुपचाप रही. कुछ दिन बाद पति को आपबीती बतायी. इसके बाद 8 अप्रैल 2025 को दोनों पति-पत्नी थाना पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें