चक्रधरपुर. चक्रधरपुर पुलिस ने एक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 6 जुलाई कको तड़के करीब 3:00 बजे गुदड़ी बाजार स्थित नरेश प्रसाद ज्वेलर्स में अज्ञात अपराधियों ने छत की चादर को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. भारी मात्रा में सोने-चांदी के गहनों की चोरी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला था कि इस चोरी की वारदात को एक महिला ने अंजाम दिया है, जो बाद में दूसरी महिला के साथ साइकिल पर जाती दिखी. इस आधार पर पुलिस ने चक्रधरपुर के आरपी कॉलोनी समेत आस-पास के इलाकों में लगातार छापेमारी की.
संबंधित खबर
और खबरें