चांडिल. नीमडीह थाना क्षेत्र के आदरडीह गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट बढ़ते-बढ़ते चाकूबाजी तक पहुंच गयी. घटना में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गये. घायलों में नरेश रजक(60), भास्कर रजक(50), बाड़ेदा निवासी दुर्योधन रजक व दलगोविंद रजक शामिल हैं. इनमें से नरेश व भास्कर रजक को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह लाया गया, जहां से भास्कर रजक की गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, आदरडीह में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार दो पक्ष आपस में भीड़ गये. दोनों पक्षों के बीच चाकूबाजी हुई. इस संबंध में थाना प्रभारी संतन कुमार ने बताया कि आपसी जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें चार लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज कराया गया. अभी तक दोनों पक्षों से मामले का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें