चाईबासा. चाईबासा जेल के पास बने रहे कोरोनरी केयर यूनिट (कार्डियक इंटेसिव केयर) भवन के साइट इंचार्ज बरुण कुमार के साथ कॉलोनी के एक युवक ने मारपीट की. घटना 11 फरवरी की रात की है. घायल श्री कुमार ने कॉलोनी के बिकु कारवा के खिलाफ सदर थाना में मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण स्थल पर रात्रि गार्ड नहीं था. इसके कारण रात्रि में गेट का ताला बंद कर सोने चला गया. रात करीब 12.30 बजे कॉलोनी के बिकु कारवा गेट फंदकर मेरे कमरे में गया जगाया. उसने धमकी दी कि गेट को क्यों बंद किया. मैंने कहा कि रात्रि में गार्ड नहीं होने के कारण मैंने गेट बंद कर ताला मार दिया. इतना कहते ही बिकु कारवा मारपीट करने लगा. बताया कि बिकु कारवा उसी गेट होकर घर जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें