चाईबासा. कोल्हान एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसायटी से संचालित बासाकुटी स्थित कोल्हान मॉडल पब्लिक स्कूल की तृतीय वार्षिक आम बैठक सह पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित हुआ. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से सरकारी पदों पर कार्यरत सदस्यों ने हिस्सा लिया. सदस्यों ने विद्यालय के शैक्षिक माहौल पर संतोष व्यक्त किया. विद्यालय के सचिव दुंबी दिग्गी ने कहा कि सभी ने तय किया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पठन -पाठन की हर पहलू को मजबूत किया जायेगा. विद्यालय के बच्चे-बच्चियों ने पालतू और घरेलू पशुओं से संबंधित लघु और हो लोक नृत्य प्रस्तुत किया. कमांडेंट आनंद जेराई, मुंडा मांगु सुंडी व घासीराम पिंगुवा ने विद्यालय विकास के लिए आर्थिक सहायता प्रदान किया. स्वागत भाषण अध्यक्ष चंद्रमोहन बिरुवा ने दिया. इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्रमोहन बिरुवा, उपाध्यक्ष रांधो देवगम, कोषाध्यक्ष परमेश्वर पुरती, प्रधानाध्यापक राजेंद्र बोदरा, कमांडेंट आनंद जेराई, कुचाई के बीडीओ साधु चरण देवगम, पूर्वी सिंहभूम के जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य सामड, गिरिडीह के अपर उपायुक्त विजय बिरूवा, रोशन पाट पिंगुवा, सरायकेला के निबंधन पदाधिकारी घासीराम पिंगुवा के अलावा कैलाश सावैयां, मधुसूदन मारला, मतकमहातु की मुखिया जुलियाना देवगम, गीता सावैयां बिरूवा, शकुंतला हेम्ब्रम, बिरूवा, शिवकुमारी आल्डा मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें