गुवा. गुवा में गुरुवार देर शाम आंधी और मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान हुआ. गुवा रेलवे स्टेशन और नर्सरी के बीच घनी आबादी वाली बस्ती में बरगद का विशाल पेड़ गिर गया. हादसे में बस्ती के चार घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. प्रभावित परिवारों में सपन पात्रो, महादेवी सिन्हा, भोला भट्टाचार्य और रघु गिरि के नाम शामिल हैं. हादसे के वक्त सभी घरों में लोग मौजूद थे. सभी लोग बाल-बाल बच गये. इन परिवारों के सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गये. पेड़ गिरने की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आये. वन विभाग की टीम पेड़ को हटाने में जुटी: पीड़ितों का कहना है कि अब उनके पास रहने तक की जगह नहीं बची है. वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गये हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पेड़ को हटाने के कार्य में जुट गयी है. प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से पुनर्वास और मुआवजे की गुहार लगायी है. स्थानीय समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने भी घटना स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. बारिश का मौसम जारी रहने के कारण इलाके के अन्य पेड़ों को लेकर भी लोगों में भय व्याप्त है.
संबंधित खबर
और खबरें