चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला परिषद कार्यालय के सभागार में मंगलवार को सामान्य बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने बिजली आपूर्ति, बिजली मीटर व बिजली कनेक्शन से संबंधित बातों को रखा. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में छूटे 1127 गांवों में मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना से विद्युतीकरण कार्य जारी है. जिला परिषद अध्यक्ष ने संबंधित गांव की सूची सदस्यों के साथ साझा करने को कहा. सदस्यों से अनुरोध किया कि सदस्य अपने तरफ से सूची से छूटे गांव व टोला की सूची विद्युत विभाग को जल्द उपलब्ध करा दें. बैठक में बताया गया कि चापाकल मरम्मत के लिए राज्य स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम टोल फ्री नंबर 18003456502 पर शिकायत कर सकते हैं. जिला में संचालित पब्लिक हेल्प सेल में अपनी बात रख सकते हैं.
प्राइवेट स्कूलों में रि-एडमिशन का मामला उठाया, डीएसइ बोले-जांच होगी
जिप सदस्यों का मानदेय बढ़ाने की मांग
जिप सदस्य जोन मिरन मुंडा ने जिप सदस्यों के कम मानदेय का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि जिले में डीएमएफटी फंड आता है, लेकिन जिप सदस्यों को मात्र 2500 रुपये मानदेय मिलता है. प्रखंड प्रमुख को आठ हजार मानदेय दिया जाता है. इसी तरह नगर परिषद के वार्ड पार्षद को सात हजार मानदेय दिया जाता है. जिप सदस्यों का मानदेय तय किया जाना चाहिए. उन्होंने पेयजल का मुद्दा उठाया. कहा कि जब पाइप नहीं दिया जाएगा, तो पानी कैसे पहुंचेगा.
चापाकल मरम्मत पर हर प्रखंड में टीम कार्य कर रही
बैठक में चाईबासा व चक्रधरपुर पेयजल प्रमंडल में खराब चापाकल की मरम्मत, जल जीवन मिशन की नल जल योजना, मनोहरपुर पेयजल कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति आदि पर चर्चा हुई. पेयजल प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि चाईबासा प्रमंडल में चापाकल मरम्मत के लिए प्रत्येक प्रखंड में दल कार्य कर रहा है.
राशन कार्ड : ई-केवाइसी 31 मार्च तक करायें
बैठक में बताया गया कि राशन कार्ड ई-केवाईसी के लिए 2:00 बजे के बाद का समय निर्धारित है. इसकी तिथि 28 फरवरी से बढ़ाकर अब 31 मार्च कर दी गयी है. बैठक में जिला मलेरिया पदाधिकारी ने कहा कि यदि कोई सामान्य बुखार से ग्रसित है, तो मलेरिया जांच अवश्य करवा ले. आवश्यकता अनुसार दवा का सेवन कर मलेरिया से निजात पायें. स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति व दवा की उपलब्धता पर चर्चा हुई.
बैठक में ये थे मौजूद
जिप सदस्य मीना जोंको, सुहागी मुर्मू, यमुना तियू, राजश्री सावैयां, प्रमिला पिंगुवा, बसंती पूर्ति, ज्योति मेराल, दवेकी कुमारी, सरोजिनी नायक, कल्पना सुंडी, नीलम गागराई, पूनम गिलुवा, प्रियंका हेंब्रम, सरस्वती चातर, चांदमनी सिरका, सुशीला बारी, प्रदीप तामसोय, सिद्धार्थ होनहागा, पीटर घनशशम तियू, नंदनीखेय, ज्योति सिजुई, सामी भेंगरा, अनीता बारी, माधव चंद्र कुंकल, मानसिंह तिरिया, जिला कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुजूर, जिला भूमि संरक्षण के पदाधिकारी शिव शंकर महाल, पणन पदाधिकारी सुशील कंडीर, चक्रधरपुर के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता नवनीत भगत व जिला उद्यान विभाग के विशश्वजीत कुमार सिन्हा आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है