Chaibasa News : गैर आदिवासी को जमीन हस्तांतरित करना असंवैधानिक : उपाध्यक्ष

मंझारी. बिडदीरी में विद्यालय के नाम पर भूमि हस्तांतरण का ग्रामीणों ने किया विरोध

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 13, 2025 11:44 PM
an image

चाईबासा.मंझारी प्रखंड के इपिलसिंगी के बिडदीरी में रविवार को विद्यालय के नाम पर अवैध भूमि हस्तांतरण के विरोध में खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति ने आमसभा की. सभा का नेतृत्व बनमाली तामसोय ने किया. आमसभा में ईचा-खरकई बांध विरोधी संघ के उपाध्यक्ष रेयांस सामड ने कहा कि झारखंड में पांचवीं अनुसूची, पेसा कानून, सीएनटी एक्ट व विल्किंग्सन रूल लागू होने के बावजूद आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासी को हस्तांतरित की जा रही है, जो कि असंवैधानिक है, जिसमें ग्रामीण मुंडा और पंचायत मुखिया की मिलीभगत है. इसी मिलीभगत की वजह से आज झारखंड की डेमोग्राफी बदल रही है. देशाउली फाउंडेशन के फाउंडर साधु हो ने कहा कि कोल्हान की सभी ऐसी भूमि, जो बंजर पड़ी हैं. ऐसी भूमि को आदिवासी समुदाय द्वारा संचालित संस्थाओं द्वारा शिक्षण संस्थानों में विकास किया जाये, जिससे स्थानीय लोगों में शिक्षा के प्रति सजकता बढ़ेगी और स्थानीयों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

रैयती भूमि को बचाने के लिए कोल्हानवासी आगे आएं

चक्रधरपुर से आये बासिल हेंब्रम ने कहा कि बाहरी लोगों से रैयती भूमि को बचाने के लिए कोल्हानवासियों को आगे आना होगा. ग्रामीणों का कहना है कि प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चों को नहीं पढ़वा सकते हैं. ग्रामीण अर्जुन तामसोय ने कहा कि किसी भी हाल में बहारी को जमीन नहीं देंगे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version