चाईबासा. हाटगम्हरिया प्रखंड की जामडीह पंचायत अंतर्गत कीताहातु में मंगलवार को ग्रामीण मुंडा सोनाराम सिंकू की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. यहां हो समाज की भाषा-संस्कृति व धर्म को खतरे से बचाने पर चर्चा हुई. वहीं, गांव की सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक समस्याएं रखी गयीं.
इसके समाधान के लिए आवश्यक सुझाव मांगा गया. क्षेत्र में धार्मिक अतिक्रमण की घटनाओं को बारी-बारी से सामाजिक संगठन के साथ साझा की. ””हो”” समाज से भटकने वाले व धर्मांतरित परिवार के लोगों को वापस आने के लिए अपील की गयी. लोगों को सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक व संवैधानिक जागरुकता के लिए प्रोत्साहित किया. बैठक में मुंडा खिरोध सिंकू, कुशनु सिंकू, सुधीर हेंब्रम, जुन्डिया सिंकू, सुनील सिंकू, पांडु सिंकू, मुरली सिंकू, मुखिया विरेंद्र हेंब्रम, पंसस बुकूल सिंकू, मनोज सिंकू, सागर सिंकू, राम सिंकू, वीरसिंह सिंकू, बिरसा सिंकू,अनिल बिरुवा, बागुन सिंकू, बेहरा बिरुवा, लालमोहन सिंकू, जुरिया सिंकू,जयराम सिंकू, सोनाराम सिंकू, जर्मन सिंकू, तुरी सिंकू, जगदीश सिंकू, गोविन्द चंद्र सिंकू, बागुन सिंकू, सोमनाथ सिंकू, हरीश लागुरी, रविन्द्र खंडाइत सहित आदिवासी ””हो”” समाज युवा महासभा के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है