गुवा. डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी की ओर से नेशनल स्पोर्ट्स 2025-26 अंतर्गत शुक्रवार को डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ की मेजबानी में क्लस्टर लेवल फूटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गुआ क्लब के फुटबॉल मैदान में हुआ. इसमें कलस्टर लेवल के 6 डीएवी स्कूलों की टीम ने भाग लिया. डीएवी पब्लिक स्कूल एनआईटी आदित्यपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर, जमशेदपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल बहरागोड़ा, डीएवी पब्लिक स्कूल बुंडू, डीएवी पब्लिक स्कूल चिरिया व डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ के विद्यार्थियों ने फुटबॉल मैच खेला. अतिथियों का स्वागत डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ की प्राचार्या माधवी पांडेय व शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा तिलक लगाकर, मोमेंटो देकर व शॉल ओढ़ाकर किया गया. खेल से पूर्व अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लिया गया. मुख्य अतिथि कमल भास्कर ने फुटबॉल को किक मारकर प्रतिस्पर्धा को शुरू कराया. प्राचार्या माधवी पांडेय ने कहा सतत परिश्रम, अभ्यास, पढाई, त्याग, रुचि व लगन से सफलता मिलती है. खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है.
संबंधित खबर
और खबरें