Chaibasa News : माधव चंद्र कुंकल ने समर्थकों के साथ पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से दिया इस्तीफा
जनमुद्दों पर झारखंड बचाओ जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले चलायेंगे अभियान
By AKASH | May 25, 2025 11:20 PM
चाईबासा.
आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के पूर्व मझगांव विधानसभा प्रत्याशी और वर्तमान मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा और मजदूर संगठन झारखंड जेनरल कामगार यूनियन की सभी जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है. श्री कुंकल ने कहा व्यक्तिगत कारणों से पार्टी छोड़कर नया संगठन बनाने का निर्णय लिया है ताकि जनमुद्दों पर झारखंड बचाओ जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले संघर्ष किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .