चाईबासा. झारखंड के रांची और जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय सिंह ने जिले के सिविल सर्जन को कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. बताया कि मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें. सांस लेने में परेशानी, छाती में दर्द या स्वास्थ्य बिगड़ने पर तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायें. इसके अलावा अस्पताल में मास्क पहनने की अनिवार्यता, अस्पतालों में किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी सुनिश्चित करना शामिल है. सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें