Chaibasa News : स्वास्थ्य सेवा को मिलेगी मजबूती, अब इलाज को भटकना नहीं पड़ेगा
चाईबासा विधानसभा अंतर्गत टोंटो प्रखंड के बड़ालिसिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में अपग्रेड किया जायेगा.
By AKASH | July 20, 2025 11:16 PM
झींकपानी.
चाईबासा विधानसभा अंतर्गत टोंटो प्रखंड के बड़ालिसिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में अपग्रेड किया जायेगा. 15वें वित्त आयोग से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. रविवार को मंत्री दीपक बिरुवा ने विधिवत पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर इसका शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि इस केंद्र के निर्माण से टोंटो प्रखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं को नयी मजबूती मिलेगी. भवन निर्माण के बाद यहां 24 घंटे चिकित्सकों की तैनाती होगी. खून, पेशाब, डिजिटल एक्स-रे समेत सभी जरूरी जांच की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. मंत्री ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं को रोजगार देना उनकी प्राथमिकता है.
क्षेत्र अब विकास के पथ पर अग्रसर है – मंत्री
राज्य सरकार ग्रामीण और पिछड़े इलाकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस केंद्र के निर्माण से टोंटो क्षेत्र में बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी. मंत्री ने यह भी कहा कि क्षेत्र अब विकास के पथ पर अग्रसर है. गांव की सड़कों का शहरों से जुड़ना और अनेक योजनाओं का शुभारंभ इसका प्रमाण है. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन, जिला परिषद सदस्य राज नारायण तुबिड, ग्रामीण मुंडा सोना सेलेम हांसदा, मंगल तुबिद, ललित भगत, मुन्ना सुंडी, मंजीत हासदा, राजीव हासदा, संजय दास, फूलेन्द्र महतो, समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .