चाईबासा. मुफस्सिल थाना के चाईबासा-सिंहपोखरिया मार्ग पर गंगाबासा गांव के पास तेज रफ्तार कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. इससे बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और कार के परखच्चे उड़ गये. घटना रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे की है. दोनों घायल पिता और पुत्र को सदर अस्पताल लाया गया. यहां दोनों का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सिंहपोखरिया निवासी दुलाल लागुरी (59) अपने पुत्र महंती लागुरी (25) के साथ वैद्य से इलाज कराकर जगन्नाथपुर से लौट रहे थे. जैसे ही वे सिंहपोखरिया के पास पहुंचे. विपरीत दिशा से जगन्नाथपुर की ओर जा रही कार से आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों घायलों को जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. कार सवार चार लोगों को हल्की चोट लगी इधर, टक्कर के बाद कार का बैलून खुल जाने के कारण उसपर सवार चार लोगों को मामूली चोटें लगी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक और कार की रफ्तार तेज होने के कारण दोनों को संभलने का मौका नहीं मिला और टक्कर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चला रहे दुलाल लागुरी के पैर में पहले से बेंडेज लगा था. वह इलाज कराकर बेटे के साथ लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक दुलाल लागुरी चला रहा था, जबकि उसका पुत्र पीछे बैठा था. टक्कर लगने के बाद दुलाल का पैर टूट गया व शरीर के विभिन्न हिस्सों में भी गंभीर चोट लगी है. उसका पुत्र सड़क पर दूर फेंका गया. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें