चाईबासा. स्पोट् र्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल लीग ए डिवीजन का फाइनल मैच हॉस्टल एकेडमी ने उलीहातु को 7-6 गोल से पराजित कर चैंपियन बना. स्थानीय एसएसस मैदान में खेले गये मैच में मध्यांतर के पहले हाफ में हॉस्टल एकेडमी की ओर से अर्जुन देवगम ने एक गोल कर टीम को बढ़त दिलायी. इसके बाद उलीहातु की ओर से सुरेंद्र पूर्ति ने एक गोलकर टीम को बराबरी पर ला दिया. अंत में रेफरी ने पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया. इसमें हॉस्टल एकेडमी 7-6 गोल से विजयी रहा. मैन ऑफ द मैच हॉस्टल एकेडमी के अर्जुन देवगम, बेस्ट गोलकीपर हॉस्टल एकेडमी के बुंडू मुर्मू, बेस्ट डिफेंस सुरेन्द्र पूर्ति को दिया गया. मैच के दौरान रफ खेलने के कारण हॉस्टल एकेडमी के खिलाड़ी मोटाय कोंडाकेल को रेफरी ने लाल कार्ड दिखाया. वहीं उलीहातु टीम के खिलाड़ी को भी रफ खेलने पर येलो कार्ड दिखाया. मैच में रेफरी पुनामी बागे, बबलू तीयू, मो ताहा सोंगा सुंडी थे. इस मौके पर सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी अर्जुन बानरा, कुलचंद्र कुजूर, सुबोध, एसएनुल हक, मानकी कुदादा, जितेंद्र बारी, प्रो अर्जुन बिरुवा, पत्राश लुगुन, सुरसेन टोपनो, लव अल्डा, रंजीत सवैंया समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें