Chaibasa News : शकी पत्नी से परेशान पति ने दोस्त की मदद से चाकू से गला रेता, गिरफ्तार

- तांतनगर. राजामाई हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता

By ANUJ KUMAR | April 17, 2025 11:51 PM
an image

तांतनगर. शकी पत्नी के झगड़ा व मोबाइल में उलझे रहने से परेशान पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. उक्त मामले में तांतनगर पुलिस ने पति समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त छुरी (चाकू) बरामद कर लिया है. आरोपियों में तांतनगर के चिमीसाई (कौवासाई) निवासी मृतका का पति मुकू चाम्पिया (20) और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कारलाजोड़ी निवासी सिनू पुरती (21) शामिल है.

शौच के बहाने पत्नी को खेत में ले गया

भाई ने हत्या का मामला दर्ज कराया थागौरतलब हो कि 13 अप्रैल को चिमीसाई टोला कौवासाई में राजामाई की हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में मृतका के भाई संजय बारी ने दामाद व अन्य के खिलाफ मंझारी थाना में हत्या मामले दर्ज कराया था.

…कोट…हत्याकांड में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं, शक के आधार पर लाये गये व्यक्ति को छोड़ दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version