सारंडा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में एक जवान घायल, रांची एयरलिफ्ट करने की तैयारी
IED Blast : सारंडा क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आज सोमवार की सुबह नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट किया गया. इसकी चपेट में आने से एक सुरक्षा जवान घायल हो गया. घायल जवान की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बेहतर इलाज के लिए उसे रांची एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है.
By Dipali Kumari | May 12, 2025 2:07 PM
IED Blast | मनोहरपुर/चाईबासा, राधेश सिंह राज : पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आज सोमवार की सुबह नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट किया गया. इसकी चपेट में आने से एक सुरक्षा जवान घायल हो गया. घायल जवान का नाम मनोज कुमार दमाई है. घायल जवान की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बेहतर इलाज के लिए उसे रांची एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है. घटना की पुष्टि कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने की है.
नक्सलियों की तलाश जारी
जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह सुरक्षा बल क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी बम विस्फोट कर हमला कर दिया. इस धमाके में एक जवान घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल जवान को इलाज के लिए पहले स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार दिया गया. जवान को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रांची एयरलिफ्ट किए जाने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल सुरक्षा बलों द्वारा पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है और नक्सलियों की तलाश जारी है. हालांकि विश्वस्त सूत्रों की माने तो दोनों ओर से फायरिंग किए जाने की बात सामने आ रही है.
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .