चाईबासा. रोटरी क्लब चाईबासा ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए मंगलवार को छाया बालिका गृह परिसर में पौधरोपण किया. क्लब का उद्देश्य धरती की हरियाली बरकरार रखना और पर्यावरण के प्रति गंभीरता दिखाना है. परिसर में बच्चियों समेत क्लब के पदाधिकारियों ने फलदार पौधे रोपे. क्लब के अध्यक्ष विकास दोदराजका ने बताया कि रोटरी क्लब चाईबासा हर वर्ष पौधरोपण के बाद संरक्षण की जिम्मेदारी उठाता है. इस वर्ष क्लब ने कई स्थानों पर पौधरोपण का निर्णय लिया है. क्लब की सचिव हिना ठक्कर ने बच्चों को पर्यावरण का महत्व और उसके संरक्षण का लाभ बताया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सबका प्राथमिक दायित्व है. हमें अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए. कार्यक्रम में प्रशांत गुप्ता, रितेश मूंधडा, विष्णु भूत, अभिषेक दोदराजका, रांची से बाल आयोग के सहायक कर्मचारी प्रवेश कुमार सिन्हा, सह सचिव रमेश दत्तानी, बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनीता तिवारी और बाल गृह की निदेशक नरगिस खातून, सबा. सावित्री सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें