Chaibasa News : मिट्टी की सामग्री बनाने में इंशा फातमा को मिला प्रथम स्थान
दंदासाईं उर्दू मध्य विद्यालय में शनिवार को एक विशेष और रचनात्मक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.
By AKASH | June 28, 2025 10:49 PM
चक्रधरपुर.
दंदासाईं उर्दू मध्य विद्यालय में शनिवार को एक विशेष और रचनात्मक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें मिट्टी से बनी सामग्रियों की शानदार प्रदर्शनी देखने को मिली. यह प्रदर्शनी विद्यालय की कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित की गयी थी. इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत परिचय दिया. प्रदर्शनी में छात्रों ने अपने हाथों से मिट्टी के बर्तन, रसोईघर में प्रयुक्त सामग्री, फूल, फल और शैक्षणिक सामग्रियां जैसे अक्षर और संख्याएं आदि बनाकर प्रदर्शित किया. इन कृतियों से न केवल अपनी रचनात्मकता को उजागर किया, बल्कि यह भी दर्शाया कि कैसे स्थानीय और पारंपरिक सामग्रियों का उपयोग कर शिक्षा को व्यावहारिक और रुचिकर बनाया जा सकता है.
विजेता प्रतिभागी हुए सम्मानित
प्रथम स्थान : इंशा फातमा (कक्षा पांच), द्वितीय स्थान वर्ग आठ की छात्रा इशरत परवीन और तृतीय स्थान वर्ग पांच की छात्रा रासिका परवीन को मिला. इसके अतिरिक्त 17 अन्य बच्चों की रचनाओं को भी सराहा गया. उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों की भूमिका भी सराहनीय रही. खास तौर पर मुस्कान परवीन, शबनम परवीन, अफरोजा बेगम, रेशमा परवीन और नइमा खातून ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिये. विद्यालय प्रशासन ने इस प्रकार की गतिविधियों को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .