चक्रधरपुर मेनरोड स्थित सालूजा कॉम्प्लेक्स में सोमवार को दो दिवसीय अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से आयोजित श्रावणी मेले का उद्घाटन स्थानीय विधायक सुखराम उरांव ने किया. उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना से हुई. विधायक के साथ कार्यक्रम में उपस्थित शेषनारायण लाल व पंकज शर्मा को भी महिलाओं ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. विधायक सुखराम उरांव ने मेले में लगे सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और विशिष्ट उपलब्धियों का सम्मान किया जाना चाहिए. विधायक ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा आप सभी का कार्य वास्तव में प्रेरणादायक है. जिस समर्पण और ऊर्जा के साथ आपने इस मेले का आयोजन किया है, वह अत्यंत सराहनीय है. उन्होंने कहा कि यह मेला स्थानीय महिलाओं के हुनर और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने का सशक्त माध्यम है.
मेले में विभिन्न राज्यों से विक्रेता पहुंचे
श्रावणी मेला दो दिनों तक चलेगा. इसमें कोलकाता, रांची, जमशेदपुर जैसे शहरों से आये विक्रेताओं ने अपने स्टॉल लगाये हैं. मेले में खानपान, राखी, कपड़े, महिलाओं की पोशाक, बैग, ज्वेलरी, लड्डू गोपाल की पोशाक आदि के आकर्षक स्टॉल लगाये गये हैं. यह मेला महिलाओं को न केवल स्वरोजगार के अवसर प्रदान करता है बल्कि समाज में उनके योगदान को भी सामने लाता है.
महिलाओं की सशक्त भागीदारी
इस आयोजन में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष वंदना भगेरिया, सचिव रेशु केजरीवाल, उपाध्यक्ष मोना झुनझुनवाला, कोषाध्यक्ष राधा अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष कुसुम केजरीवाल समेत संगठन की अन्य प्रमुख सदस्याएं जैसे मीनु अग्रवाल, सीमा दीक्षित, सोनाली काबरा, सुमन पाडिया, वंदना केडिया, गायत्री केडिया, पिंकी अग्रवाल, शालु अग्रवाल, अंजली मोदी, सीमा खिरवाल आदि उपस्थित थीं.
मंगलवार की शाम तक चलेगा मेला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है