जैंतगढ़. केंदुझर (ओडिशा) जिले के बामेबाड़ी थानांतर्गत हातिमारा चाक गांव में घरेलू विवाद में पति ने लाठी से पीटकर पत्नी की हत्या कर दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह सुनील मुंडा का पत्नी कितामाई मुंडा (23) के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. सुनील मुंडा ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की लाठी से पिटाई कर दी. वह लहूलुहान हो गयी. इसके बाद पत्नी को खून से लथपथ गंभीर हालत में घर के अंदर ले जाकर बिस्तर पर रख दिया. थोड़ी देर बाद पत्नी कितामाई मुंडा की मौत हो गयी. थोड़ी देर में घटना की जानकारी पूरी गांव को हो गयी. आरोपी आत्मसमर्पण करने के लिए बामेबाड़ी थाने की ओर पैदल जाने लगा. हालांकि, बामेबाड़ी पुलिस ने सुनील मुंडा को सड़क पर गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि बड़बिल के एसडीपीओ देवेंद्र नाथ पिंगुआ भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस जांच में जुटी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें