चाईबासा.झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से अंतर जिला अंडर-19 (एलिट ग्रुप) क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित की गयी. आज खेले गये ग्रुप-बी के अंतिम लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने एक नजदीकी मुकाबले में खूंटी को 33 रनों से हरा कर न सिर्फ चार अंक हासिल किये, बल्कि अपने ग्रुप के चार में से तीन मैच जीतकर बारह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गयी और सुपर डिवीजन में खेलने की पात्रता भी हासिल कर ली. जानकारी के अनुसार, रांची के उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी ग्राउंड में आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की पूरी टीम 49.5 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल महतो ने सर्वाधिक 46 रन बनाये. खूंटी जिला की ओर से रूपेश लिंडा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये.
संबंधित खबर
और खबरें