चाईबासा.झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित गुरुवार को अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. यहां खेले गये आज के मैच में सिमडेगा की कप्तान प्रियंका लूथरा की शानदार बल्लेबाजी (90 रन) की बदौलत खूंटी को 46 रनों से पराजित कर जीत का खाता खोला. आज की जीत के साथ सिमडेगा व खूंटी के चार-चार अंक हो गये हैं. लेकिन नेट रन रेट के आधार पर अंक तालिका में खूंटी सिमडेगा से ऊपर है. सिमडेगा का अंतिम लीग मैच गुमला से 22 मार्च को खेला जायेगा और अगर सिमडेगा वो मैच जीत जाती है, तो उसका सुपर डिवीजन में क्वालीफाई करना पक्का हो जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें