चक्रधरपुर. कोल्हन विश्वविद्यालय के अंगीभूत सभी कॉलेजों को इंटरमीडिएट में दाखिला बंद कर दिया गया है. इससे मैट्रिक पास करने वाले विद्यार्थियों के समक्ष समस्या खड़ी हो गयी है. साथ ही कॉलेज में कार्यरत कर्मचारी भी परेशान हैं. बच्चे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. कॉलेज में काम करने वाले शिक्षक एवं नन टीचिंग स्टाफ को रोजगार छिन जाने का खतरा मंडरा रहा है. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में नामांकन फार्म लेने के लिए रोजाना सैकड़ों विद्यार्थी पहुंच रहे हैं. इस साल बगैर फार्म लिए लौट रहे हैं. कोल्हन विश्वविद्यालय के आदेशानुसार सत्र 2024-26 में नामांकन लेने के बाद सत्र 2025-27 में नामांकन बंद कर किया गया है. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के इंटरमीडिएट सत्र 2024-26 के कला संकाय में 384, विज्ञान में 384 व वाणिज्य में 384 विद्यार्थी नामांकित हैं. जिले में रहकर ही प्लस टू की पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए चक्रधरपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय एक बेहतर विकल्प है. इस सरकारी महाविद्यालय में इंटरमीडिएट में तीनों संकाय यानि कला, विज्ञान व वाणिज्य की पढ़ाई होती है.
संबंधित खबर
और खबरें