Chaibasa News : विश्वविद्यालय को बेहतर ग्रेड दिलाना हमारी प्राथमिकता : कुलपति

कुलपति ने सदस्यों को एक सप्ताह के भीतर कार्यसूची तैयार करने का दिया निर्देश

By ATUL PATHAK | July 30, 2025 10:59 PM
an image

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के काॅन्फ्रेंस हाॅल में बुधवार को कुलपति प्रो डाॅ अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय द्वारा गठित नयी आइक्यूएसी सेल (आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) की बैठक की हुई. बैठक में सदस्य के रूप में आइपीएस अधिकारी अनिमेष नेथानी भी उपस्थित रहे.आइक्यूएसी के को-ऑर्डिनेटर डॉ रंजीत कुमार कर्ण ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से आइक्यूएसी के उद्देश्यों को बताते हुए विश्वविद्यालय के वर्तमान ग्रेड को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिया. विश्वविद्यालय को अगला नैक 2027 तक में कराना होगा इसके लिए विश्वविद्यालय ने अनुभवी शिक्षकों को नैक सदस्य के रूप में चयनित किया है. बैठक में सभी नवनियुक्त आइक्यूएसी सदस्यों का परिचय सत्र हुआ. वहीं, आइक्यूएसी की गतिविधियों को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए सभी सदस्यों को दिशा- निर्देश दिये गये. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो डॉ अंजिला गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय को बेहतर ग्रेड दिलाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके लिए सभी सदस्यों को एक हफ्ते के अंदर नैक की कार्यसूची बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नैक के मद्देनजर सभी सदस्यों को जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से प्रदान किया जाएगा.

ये रहे उपस्थित :

प्रोक्टर डॉ राजेंद्र भारती, सीसीडीसी डॉ आरके चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ संजय यादव, कुलसचिव डॉ परशुराम सियाल, डॉ सुनील मुर्मू, डॉ नितीश कुमार महतो, डॉ शोभित रंजन, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ मगुनी महाकूड़, डाॅ सोमनाथ कर, डॉ मयंक प्रकाश एवं प्रो दानगी सोरेन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version