Chaibasa News: केयू: इतिहास के विद्यार्थियों के इंटर्नल मार्क्स में गड़बड़ी, प्रदर्शन
छात्रों का आरोप-100 से ज्यादा छात्रों को मिला कम मार्क्स, ओएसडी ने कहा- एक सप्ताह में होगा समाधान
By MANJEET KUMAR PANDEY | April 10, 2025 12:45 AM
चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पीजी डिपार्टमेंट के इतिहास विषय के लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों के इंटर्नल मार्क्स में गड़बड़ी किए जाने से आक्रोशित छात्रों व छात्र संघ नेता और कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय का घेराव किया. साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया. सभी आंदोलनरत छात्र कार्यालय के मुख्य द्वार पर ही प्रतिनिधिमंडल संग धरने पर बैठ गये थे व विश्वविद्यालय प्रशासन से अविलंब समस्या के लिखित आश्वासन कर समाधान करने की जिद्द पर अड़ गये.
विरोध प्रदर्शन में ये थे शामिल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .