चाईबासा.नवयुवक संघ गुटुसाईं- तुरी टोला- कल्याणपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में जगतगुरु शंकराचार्य श्री ज्ञानानंद तीर्थ जी महाराज (भानुपुरा) और स्वामी युवाचार्य दंडा स्वामी वरुनेन्द्र जी महाराज (भानुपुरा) का आगमन हुआ. उपस्थित माता- बहनों द्वारा स्वामी जी का चरण धोकर एवं पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया. मंदिर में स्वामी जी के द्वारा बताया गया कि हम सभी सनातन समाज में जीवन यापन कर रहे हैं. यह हमारे लिए गौरव की विषय है. वर्तमान नवरात्र का समय चल रहा है. इस समय हम दुर्गा की उपासना करते हैं. छठी माता की पूजन करते हैं. रामनवमी शोभायात्रा निकालते हैं पूजन करते हैं और हम सभी इसमें बढ़-चढ़कर शामिल होते हैं. इसके साथ-साथ हमारे समाज के भविष्य को भी संवारना हम सभी का नैतिक दायित्व है.
संबंधित खबर
और खबरें