Chaibasa News : सरना धर्म कोड की मांग पर झामुमो का धरना-प्रदर्शन 27 मई को

सरना धर्म कोड के बिना झारखंड में नहीं होने देंगे जातीय जनगणना : सोनाराम

By AKASH | May 21, 2025 11:20 PM
an image

चाईबासा.

झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति के निर्देश पर पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति सरना धर्म कोड की मांग पर 27 मई को पुराना समाहरणालय के समीप महाधरना देगी. उक्त का निर्णय बुधवार को चाईबासा स्थित परिसदन में झामुमो जिला समिति की बैठक में लिया गया. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आदिवासियों की वर्षों पुरानी मांग सरना धर्म कोड को केंद्र सरकार जानबूझकर नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 05 वर्ष पूर्व सरना धर्म कोड विधेयक को झारखंड विधानसभा से पारित कराकर राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार के पास अनुमोदन के लिए भेजा. केंद्र सरकार आदिवासियों को धोखा दे रही है. बिना धर्म कोड के झारखंड में झामुमो जातीय जनगणना नहीं होने देगी.

दुर्गा सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि

बैठक में जिले के सभी प्रखंड- नगर समितियों को निर्देश दिया कि 27 मई को महाधरना में शामिल होना है. बैठक में दुर्गा सोरेन की पुण्यतिथि मनायी गयी. उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में केंद्रीय सदस्य रामलाल मुंडा, मोनिका बोयपाई, सुभाष बनर्जी, दिनेश चंद्र महतो, अभिषेक सिंकू, मिथुन गागराई, मो निसार हुसैन, इकबाल अहमद, दीपक कुमार प्रधान, विकास कुमार गुप्ता, अकबर खान, बंधना उरांव, जिला सचिव राहुल आदित्य, विश्वनाथ बाड़ा, राहुल तिवारी, मोहम्मद तहसीन अमीन, सतीश सुंडी, मंगल सिंह तीयू, मंगल तुबिद, राज नारायण तुबिद, सोंगा बुढ़ीउली, जगदीश अल्डा, जुडिया सिंकू, लादूरा लागुरी, बबलू गोडसोरा, प्राण सिंह लियंगी, जवाहर बोयपाई, हीरोमोरा पूर्ति, लाला राउत, कैरा सोय, शशिभूषण पिंगुआ, महेश चंद्र दास, राजेश पिंगुआ, मो जाने आलम, महेंद्र तिरिया, आनंद कारूवा, दुर्गा चरण देवगम, आलोक अजय टोपनो, रंजीत यादव, किशोर खलखो, सिब्यूरियस तिर्की, राजू सिंह, गणेश बोदरा, अदना कांडुलना, सागर महतो, अजय किशोर दास, सुनील बुड़ , विल्सन बरजो व अन्य मौजूद थे. , सन्नी उरांव, ताराकांत सीजूई, लखन हेंब्रम, सुनील लागुरी, मुन्ना खान, कालटन सिंह, चंद्रमोहन लागुरी, इम्तियाज अहमद, दिनेश कुमार नायक, अशगर अली, मानाराम कुदादा व शीला जामुदा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version