Chaibasa News : बरसात में घुटनों तक पानी, पेड़ों पर लटके बिजली के तार
चक्रधरपुर: बिना सड़क, बिजली और जलनिकासी के रामदास भट्ठा के लोग जी रहे नारकीय जीवन
By ATUL PATHAK | July 9, 2025 11:25 PM
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के रामदास भट्ठा गैलेन भट्ठी वार्ड संख्या तीन के दर्जन भर परिवार बुनियादी सुविधाओं के अभाव में नरकीय जीवन जीने को विवश हैं. लगातार बारिश ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. न तो आने-जाने के लिए पक्की सड़क है और न ही जल निकासी की व्यवस्था. घरों के चारों ओर घुटनों तक पानी भरा है, जिसमें चलकर लोगों को बाहर निकलना पड़ता है. कच्ची सड़क कीचड़ से सनी हुई है, जिससे आवागमन कठिन हो गया है. लगातार बारिश से घरों में पानी घुस रहा है और लोगों को दैनिक आवश्यकताओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.
सांप, कीड़े-मकोड़े और मच्छरों का आतंक:
पेड़ों पर लटके बिजली के तार, खतरे की घंटी:
वार्ड संख्या तीन के दर्जनों घरों में बिजली आपूर्ति पेड़ों के सहारे लटकते तारों से की जा रही है. बारिश और आंधी के समय ये तार बिजली दुर्घटना को न्योता देते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से पक्की सड़क, नाली निर्माण और बिजली के सुरक्षित पोल लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि जल्द कदम नहीं उठाया गया, तो यहां जानमाल की बड़ी हानि हो सकती है.“बारिश में पेड़ों में करंट दौड़ने का खतरा रहता है. पेड़ की टहनी टूट कर तारों पर गिरती है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि तारों को सुरक्षित ढंग से पोल के माध्यम से लगाया जाए. –
जागन लोहरा
-मुन्नी देवी
हर बारिश में घर में पानी घुस जाता है. नाली नहीं बनी है, जिससे जल निकासी असंभव हो गया है.
-स्वाती देवी
-सुमन देवीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .