चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के केंदो देवगांव में जगन्नाथ मंदिर से जोड़ो घोड़ा तक (2500 फीट) सड़क लंबे समय से जर्जर अवस्था में है. गांव में चार हजार से अधिक लोग निवास करते हैं. सड़क जर्जर होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों की मांग को देखते हुए बुधवार को गांव की महिला समिति सदस्यों के साथ पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड डीसी कार्यालय चाईबासा पहुंचे. जहां उन्होंने डीसी को मांगपत्र सौंपा. मांगपत्र में कहा कि केंदो देवगांव में जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान हैं. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से बरसात में परेशानी हो रही है. उन्होंने केंदो देवगांव में जगन्नाथ मंदिर से जोड़ो घोड़ा तक 2500 फीट सड़क का निर्माण जनहित में यथाशीघ्र कराने की मांग की है.
सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे आवागमन में होती है परेशानी
संबंधित खबर
और खबरें