Chaibasa News : आरओबी नक्शे से ग्रामीणों की आजीविका खतरे में, संशोधन की मांग

रैयतों ने की आरओबी निर्माण स्थल में परिवर्तन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

By ANUJ KUMAR | July 1, 2025 12:07 AM
an image

जयराम महतो ने मामला विस में उठाने का दिया आश्चासन झींकपानी. झींकपानी के जोड़ापोखर व लोकेसाई के रैयतों ने डुमरी विधायक सह जेएलकेएम अध्यक्ष जयराम महतो से मिलकर भूमि बचाने का आग्रह किया है. इसपर डुमरी विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामला गंभीर है. इस मामले को माॅनसून सत्र में विधानसभा में उठाया जायेगा. गौरतलब है कि झींकपानी के जोड़ापोखर व लोकेसाई मौजा में रेलवे द्वारा प्रस्तावित आरओबी निर्माण के लिए तैयार किया गया नक्शा से दोनों मौजा के कई परिवार भूमिहीन हो जायेंगे. ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया है कि प्रस्तावित आरओबी का स्थल परिवर्तन या इसमें संशोधन किया जाए. ताकि दोनों मौजा के प्रभावित होने वाले ग्रामीण व रैयत भूमिहीन न हों. रैयतों के अनुसार, प्रस्तावित आरओबी के नक्शे के अनुसार भूमि अधिग्रहण करने पर दोनों मौजा के आदिवासी, गोप व धोबी समाज के लोग बड़ी संख्या में भूमिहीन हो जायेंगे व पूर्वजों से चला आ रहा उनका श्मशान भी नष्ट हो जायेगा. ज्ञापन में कहा गया है कि इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरकारी पदाधिकारियों को भी लिखित आवेदन दिया जा चुका है लेकिन सभी इस मामले में टाल-मटोल का रवैया अपनाया जा रहा है. ज्ञापन सौंपने में रैयत रघु गोप, संजीव गोप, उमेश गोप, भगवान गोप व अन्य रैयत शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version