Chaibasa News : महादेव कॉलोनी बनी नरक घरों से निकलना मुश्किल
कॉलोनी में नाली नहीं, सफाई नहीं होने से जगह-जगह कचरा फैला
By AKASH | July 7, 2025 10:40 PM
चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा शहर की वार्ड संख्या 02 स्थित महादेव कॉलोनी के लोग नारकीय व्यवस्था में रहने को विवश हैं. दरअसल, यहां नियमित साफ-सफाई नहीं होती है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. मोहल्ले में नाली नहीं है. घरों और बारिश का पानी आस-पास जमा होता है. इससे मच्छर पनप रहे हैं.मच्छरों से बचाव के लिए नगर परिषद से कीटनाशक का छिड़काव नहीं होता है. करीब पांच साल पहले पीसीसी सड़क बनी थी, लेकिन गुणवत्ता खराब है. बारिश का पानी सड़क पर जमता है. लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद से बनी सड़क कहीं ऊंची है, तो कहीं नीची. घरों तक पहुंचने के लिए लोगों ने खुद बनायी कच्ची सड़क कॉलोनी में करीब 300 घर ऐसे हैं, जहां सड़क नहीं है. लोगों ने आवागमन के लिए स्वयं मिट्टी आदि गिराकर कच्ची सड़क बनवायी है. लोगों का कहना है कि नगर परिषद हमसे होल्डिंग टैक्स ले रही है, लेकिन सुविधाएं नहीं दे रही है. नगर परिषद चुनाव नहीं होने के कारण जनप्रतिनिधि चाहकर भी कोई काम नहीं करवा पाते हैं. पूर्व में समस्या होने पर वार्ड के प्रतिनिधियों से निदान कराया जाता था. कई घरों में पाइपलाइन से काफी कम पानी आता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .