Chaibasa News : रंजीत यादव चुने गये निर्विरोध अध्यक्ष

चाईबासा : सेनटोला के ज्योति भवन में महावीर मंडल का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 24, 2025 4:14 AM
an image

चाईबासा.चाईबासा के महावीर मंडल का चुनाव सेनटोला स्थित ज्योति भवन में रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था. जिसमें अंतिम समय में रितेश कुमार उर्फ पिंटू ने नाम वापस लिया, जिससे रंजीत यादव निर्विरोध 36वें अध्यक्ष के रूप में चुने गये. चुनाव में 32 अखाड़ों के 64 नवनिर्वाचित अध्यक्षों व महामंत्रियों में से 58 लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया.

चुनाव की प्रक्रिया 11.30 बजे शुरू हुई

चुनाव की प्रक्रिया करीब 11.30 बजे शुरू हुई थी, जो शाम पांच बजे तक चली. मुख्य चुनाव अधिकारी महावीर मंडल के संरक्षक कैलाश खंडेलवाल, पवन कुमार शर्मा चुनाव अधिकारी व दिलीप साव थे. इसके इसके अलावा महावीर मंडल के मुख्य संरक्षक राजकुमार रजक, संरक्षक अनूप कुमार सुल्तानिया, गुरमुख सिंह खोखर, मदन यादव, सिकंदर यादव, रितेश चिरानियां, बंशी यादव, दुर्गा प्रसाद साव, चंदन पांडे, मनोज शर्मा, विजय राज यादव, रवि प्रकाश गुप्ता आदि चुनाव स्थल पर मौजूद थे.

दीपक गुप्ता बने महामंत्री

वहीं, महामंत्री के पद पर दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें दीपक गुप्ता 36 मतों से विजय हुए. श्री गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पटल रजक उर्फ अनूप कारण को 14 मतों से हराया. अनूप करण को 22 मत मिले. इसी प्रकार उपाध्यक्ष के चार पदों पर चुनाव हुआ. इस पद पर छह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. जिसमें विशाल साव 39 मत, समीर पाल 38 मत और शिव तिवारी 35 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित हुए. इस पद पर विक्की चरण और नीरज गुप्ता को 31- 31 मत मिले. इसलिए दोनों के बीच लॉटरी करायी गयी. जिसमें विक्की चरण चुनाव जीत गये. उम्मीदवार अमर सिंह को 22 मत प्राप्त हुए.

मंत्री के चार पदों पर छह उम्मीदवार खड़े थे

मंत्री के चार पदों पर छह उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था. जिसमें निखिल यादव 38 मत, आदित्य दधीचि 36 मत, अंबर माधुर 33 मत और अनूप प्रजापति 32 मत प्राप्त कर चुनाव जीत गये. पांचवें उम्मीदवार उदय विश्वकर्मा को 31 व छठवें उम्मीदवार लक्ष्मण राम को 26 मत मिले.

सुमित कर्मकार बने कोषाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version