चाईबासा. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो की पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर में आयोजित जनसभा में शामिल होने से पहले रविवार सुबह चाईबासा स्थित कचहरी तालाब के पास जिलाध्यक्ष करन महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सदर प्रखंड की टेकराहातु पंचायत के पूर्व मुखिया मनीष कालुंडिया एवं समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन मालवा अपने समर्थकों के साथ जेएलकेएम में शामिल हो गया. जिलाध्यक्ष ने सभी को माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. इसके बाद सभी लोग दल-बल के साथ जयराम महतो की जनसभा में शामिल होने के लिए जमशेदपुर रवाना हुए. पार्टी में शामिल होने के बाद मनीष कालुंडिया व अजय देवगम ने कहा कि वर्तमान में कोल्हान क्षेत्र में जनहित को मुद्दा बनाकर जेएलकेएम पार्टी ही लड़ाई लड़ सकती है, बाकि पार्टी को बारी-बारी मौका देकर यहां के जनता का जनप्रतिनिधि बनाया, पर समस्या जस की तस है. जनता की हक और अधिकार के लिए जेएलकेएम के बैनर तले लड़ाई लड़ेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें