Chaibasa News : जिले में बंद 2167 चापाकलों की मरम्मत कर विशेष रंग से चिह्नित करें : डीसी
पश्चिमी सिंहभूम. गर्मी में पेयजल समस्या से बचाव को डीसी ने की बैठक
By MANJEET KUMAR PANDEY | March 20, 2025 12:16 AM
चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिले में गर्मी में पेयजल की समस्या रहती है. इससे बचने के लिए बुधवार को समाहरणालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें जिले में बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत करने पर जोर दिया गया. जिले में फिलहाल 2167 चापाकल खराब हैं.
चापाकलों के पाइप बदलने की तैयारी
बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, चाईबासा पेयजल एवं स्वच्छता मंडल के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार व चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे. गौरतलब हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के स्वच्छता विभाग के कुल 2167 चापाकल लंबे समय से बंद हैं. इन चापाकलों के पाइप खराब चुके हैं. इन चापाकलों के पाइप बदलकर नया लगाने की तैयारी चल रही है.
चाईबासा प्रमंडल में 13 हजार चापाकल, 20 फीसदी बंद
चक्रधरपुर प्रखंड में सबसे अधिक चापाकल खराब
जिले के चक्रधरपुर प्रखंड में सर्वाधिक 230 चापाकल खराब पड़े हैं. इसके बाद मंझारी प्रखंड में 150 व सदर प्रखंड में 142 चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है. गुदड़ी प्रखंड में सबसे कम 70 चापाकल बेकार पड़े हैं.——————————–
जिले बंद चापाकलों की सूची
सदर 142 खूंटपानी 112
मंझारी 150मझगांव 132
जगन्नाथपुर 105टोंटो 75
बंदगांव 120सोनुवा 110
मनोहरपुर 135आनंदपुर 92
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .