चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत मेंस यूनियन चक्रधरपुर शाखा-एक की पहली कार्यकारिणी बैठक बुधवार को यूनियन की शाखा कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता शाखा-एक के अध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने की. इस दौरान रेलवे कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और उनकी संभावित समाधान प्रक्रिया पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में विशेष रूप से टाटानगर के कर्मचारियों की लंबित शिकायतों के त्वरित समाधान पर जोर दिया गया. साथ ही डांगुवापोसी और जुरूली लॉबी में कार्यरत रनिंग कर्मचारियों के ट्रांसफर व पोस्टिंग से संबंधित मुद्दों को गंभीरता से उठाया गया. मेंस यूनियन में महिला कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रस्तावों पर चर्चा हुई. बैठक में मेंस यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शिवजी शर्मा ने हुए कहा कि रेलवे कर्मचारियों की आवाज को और प्रभावशाली ढंग से उठाने के लिए संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत किया जाना जरूरी है. बैठक में यूनियन की गतिविधियों को गति देना, कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना और संगठन को अधिक प्रभावशाली बनाना मुख्य उद्देश्य रहा. अंत में सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि कर्मचारियों की हर छोटी-बड़ी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जायेगा. बैठक में पदाधिकारियों में सचिव रमाशंकर साहू, कार्यकारी अध्यक्ष हैदर इमाम, उपाध्यक्ष मनीष कुमार, सह सचिव इंद्रदेव पासवान, प्रभाष रंजन, डीएलएम राव, श्रीमती मालिका खोड़ा, संगठन सचिव मनोज कुमार दास और विजय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष एल. राजू शामिल थे. शाखा परिषद के सदस्यों में मनोज कुमार प्रधान, प्रदीप कुमार वर्मा, राजी महतो, लालटू पंडित, ओम प्रकाश सिंह व बसंत कुमार प्रधान आदि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें