Chaibasa News : जुलाई के 16 दिनों में औसत से ज्यादा बारिश, मात्र 4.15 फीसदी रोपनी

पश्चिमी सिंहभूम. जून में भी अधिक बारिश हुई, खेत लबालब होने से खेती प्रभावित

By ATUL PATHAK | July 16, 2025 10:41 PM
feature

चाईबासा. जुलाई महीने में अभी 15 दिन बचा है. माह के पहले 16 दिनों में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. पश्चिमी सिंहभूम जिले में जुलाई की औसत बारिश 271.7 मिमी है. हालांकि, 16 जुलाई तक 278.4 मिमी बारिश हो चुकी है. दरअसल, झींकपानी और टोंटो प्रखंड का वर्षा मापक यंत्र खराब रहने के कारण उनका आकंड़ा उपलब्ध नहीं है. अबतक हुई भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है. इसका असर धान की खेती के साथ अरहर, उरद, मूंगफली व मड़ुआ की खेती पर भी पड़ने लगा है. जिले में अबतक धान की मात्र 4.15 % रोपनी हो सकी है, जबकि 7.56% छींटा विधि से खेती हुई है. कुल 6.11% में धान लगाया जा सका है. इसी तरह मक्का 12.29 % लगाया जा सका है. अरहर, उरद, मूंग, कुल्थी की खेती नहीं की जा सकी है. इस बार अबतक 5.35% खेती कार्य हो पाया है. किसानों की चिंता बढ़ गयी है.

गोइलकेरा में सर्वाधिक व तांतनगर में सर्वनिम्न बारिश हुई.

एक माह बाद खिली धूप गांव-बाजार में सन्नाटा, खेती में जुटे किसान परिवार

जुलाई में अबतक प्रखंडवार हुई बारिश

प्रखंड

बारिश (मिमी में)

चाईबासा258.6खूंटपानीयंत्र खराब झींकपानी 28.96टोंटो यंत्र खराबजगन्नाथपुर 174.6नोवामुंडी 185.8

मंझारी 210तांतनगर 140.9चक्रधरपुर 290.4

गुदड़ी 352.4

मनोहरपुर 369.8

बंदगांव 294.0

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version