चाईबासा. जुलाई महीने में अभी 15 दिन बचा है. माह के पहले 16 दिनों में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है. पश्चिमी सिंहभूम जिले में जुलाई की औसत बारिश 271.7 मिमी है. हालांकि, 16 जुलाई तक 278.4 मिमी बारिश हो चुकी है. दरअसल, झींकपानी और टोंटो प्रखंड का वर्षा मापक यंत्र खराब रहने के कारण उनका आकंड़ा उपलब्ध नहीं है. अबतक हुई भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है. इसका असर धान की खेती के साथ अरहर, उरद, मूंगफली व मड़ुआ की खेती पर भी पड़ने लगा है. जिले में अबतक धान की मात्र 4.15 % रोपनी हो सकी है, जबकि 7.56% छींटा विधि से खेती हुई है. कुल 6.11% में धान लगाया जा सका है. इसी तरह मक्का 12.29 % लगाया जा सका है. अरहर, उरद, मूंग, कुल्थी की खेती नहीं की जा सकी है. इस बार अबतक 5.35% खेती कार्य हो पाया है. किसानों की चिंता बढ़ गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें