चाईबासा. विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति की रविवार को सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान चाईबासा में बैठक हुई. इसमें 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस समारोह को लेकर आवंटित कार्य व वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से आदिवासी हो समाज युवा महासभा के अध्यक्ष इपिल सामड को आयोजन समिति के अध्यक्ष, मानकी-मुंडा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा को मुख्य संयोजक, आदिवासी उरांव संघ के उपाध्यक्ष लालू कुजूर को सचिव, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के सचिव को रवि बिरूली और कोल्हान यंगस्टर यूनिटी के संजय लागुरी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. समाज में खेल, शिक्षा, कृषि, पर्यावरण, कला, समाजिक, स्वास्थ्य, पशुपालन, सांस्कृतिक व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व नव चयनित झारखंड लोक सेवा आयोग के पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा. समारोह में इस वर्ष रांची के नागपुरी गायक नितेश कच्छप, पंकज रॉय, एग्नेश तिर्की, चिंता देवी व स्थानीय जनजातीय कलाकार व गायक आमंत्रित किये जायेंगे. जनजातीय कलाकारों में ओडिशा की श्रुतिरेखा बानरा, कुशिमता सिददू, आशा मुर्मू, सरोजनी, पंजाबी सिरका, तरुण, मंगल, श्याम, विशाल सहित कई अन्य जनजाति कलाकार भी जनजाति ऑरकेस्ट्रा प्रस्तुत करेंगे. सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान चाईबासा में कार्यक्रम होगा. बैठक में संचू तिर्की, करम सिंह मुंडा, नवल कच्छप, अंजू सामड,मंजीत हांसदा, राजकमल लकडा, सुरेश चंद्र तियू, जगजीवन देवगम,शेरसिंह बिरूवा, शीतल बागे, बालूलाल बरहा, वीरसिंह बालमुचू, अमर सिंह पाट पिंगुवा, विष्णु मिंज, रोहित लकड़ा, सौरव मिंज, विजय बाड़ा, सुभाष कच्छप समेत सभी हो, मुंडा, संथाल, उरांव, लोहरा, भूमिज, विरहोर समाज, मानकी-मुंडा संघ, यंगस्टर यूनिटि, टाटा कॉलेज छात्र संघ सहित विभिन्न आदिवासी संगठनों पदाधिकारी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें