Chaibasa News : आदिवासी जमीन पर कब्जा कर रहे बाहरी : सन्नी सिंकु

मंझारी: बिड़दीरी में विद्यालय के नाम पर भूमि हस्तांतरण का ग्रामीणों ने किया विरोध

By AKASH | May 16, 2025 11:16 PM
an image

चाईबासा.

मंझारी प्रखंड के बिड़दीरी गांव में विद्यालय के नाम पर भूमि का हस्तांतरण का विरोध शुरू हो गया है. इसे लेकर शुक्रवार को खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति थाई पीढ़ के बैनर तले पीढ़ मानकी सुदीप तामसोय की अध्यक्षता में आमसभा की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि किसी हाल में जमीन हस्तांतरण नहीं किया जायेगा. हो समाज युवा महासभा के केंद्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम ने कहा कि बाहरी व्यक्ति को गांव में जमीन देने से संस्कृति पर प्रभाव पड़ेगा. झारखंड पुनरुत्थान अभियान के अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने कहा कि आदिवासी जमीन पर धीरे-धीरे गैर आदिवासी असंवैधानिक रूप से कब्जा कर रहे हैं. आदिवासी समुदाय को एकजुट हों. ईचा-खरकई बांध विरोधी संघ के अधिकारी सुरेश सोय ने कहा कि गांव के जो लोग जमीन हस्तांतरण में शामिल हैं, उनपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. संघ के उपाध्यक्ष रेयांस सामड, शिक्षक मनोहर तामसोय ने कहा कि कोल्हान में बंजर भूमि को आदिवासी समुदाय से संचालित संस्थाएं शिक्षण संस्थानों के रूप में विकसित किया जाये. इससे स्थानीय लोगों में शिक्षा के प्रति सजगता बढ़ेगी. स्थानीयों में रोजगार का अवसर बढ़ेगा. मानव अधिकार परिषद के महासचिव राम हरि गोप, समाजसेवी बनमाली तामसोय ने कहा कि ग्रामीण मुंडा व जोलेन तामसोय ने गैर आदिवासी को जमीन दान में देने की फर्जी ग्रामसभा की है. लालसिंह तामसोय, गणेश तामसोय, सोमनाथ दिग्गी, मुन्ना बुड़ीउली ने भी संबोधित किया. मौके पर इंगुल इनुगं तामसोय, राजेन तामसोय, गुरा गोप, सुपाय तामसोय, बाबेंद्र , बुधनसिंह तामसोय, महेंद्र तामसोय, गुरा तामसोय, मनोहर तामसोय, मोरन सिंह तामसोय, प्रकाश तामसोय, लालसिंह तामसोय समेत बिड़दीरी मौजा, उकुमादकम, जोजोबेड़ा, पुकरीपी, डेबराबीर के ग्रामीण, नवागांव मुंडा व विभिन्न सामाजिक सगठनों के लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version