Chaibasa News : मौसम के उतार-चढ़ाव से सर्दी, खांसी के मरीज बढ़े

चंपुआ अनुमंडल अस्पताल के ओपीडी में रोजाना फ्लू व टाइफायड के 250 मरीज पहुंच रहे

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 11:55 PM
an image

जैंतगढ़.जैंतगढ़ आसपास में एक बार फिर मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण वायरल और मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है. चंपुआ अनुमंडल अस्पताल में वायरल के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. क्षेत्र में जहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री पहुंच गया है. सुबह दस बजे तक कोहरा छाया रहता है. रात को ओस भी खूब पड़ रही है. ठंडा-गर्म के समावेश के कारण वायरल बीमारी के मरीजों में इजाफा हो रहा है. मरीजों में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के साथ फ्लू और टाइफायड के भी लक्षण मिल रहे हैं. वायरल होने पर लोगों को पांच से सात दिन ठीक होने में लग रहा है. मरीजों को बदन-हाथ में दर्द, ऐंठन के साथ सिर दर्द, सर्दी-खांसी के साथ तेज बुखार की शिकायत हो रही है. चंपुआ अनुमंडल अस्पताल में जहां ओपीडी में रोजाना 100 से 150 मरीज आते थे, अब मरीजों की संख्या रोजाना 180 से 250 के बीच है. इनमें अधिकांश मरीज वायरल और फ्लू के होते हैं.

कोल्ड ड्रिंक, फ्रीज का पानी व बासी खाना से परहेज करें

मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण वायरल और मौसमी बीमारी के मरीज बढ़े हैं. इस समय जब मौसम में परिवर्तन होता है, तो वायरस खूब परवान चढ़ता है. लोगों को ठंड से बचने के साथ कोल्ड ड्रिंक, फ्रीज का पानी और बासी खाना से परहेज करना चाहिए.
संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version