जैंतगढ़.जैंतगढ़ आसपास में एक बार फिर मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण वायरल और मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है. चंपुआ अनुमंडल अस्पताल में वायरल के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. क्षेत्र में जहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री पहुंच गया है. सुबह दस बजे तक कोहरा छाया रहता है. रात को ओस भी खूब पड़ रही है. ठंडा-गर्म के समावेश के कारण वायरल बीमारी के मरीजों में इजाफा हो रहा है. मरीजों में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के साथ फ्लू और टाइफायड के भी लक्षण मिल रहे हैं. वायरल होने पर लोगों को पांच से सात दिन ठीक होने में लग रहा है. मरीजों को बदन-हाथ में दर्द, ऐंठन के साथ सिर दर्द, सर्दी-खांसी के साथ तेज बुखार की शिकायत हो रही है. चंपुआ अनुमंडल अस्पताल में जहां ओपीडी में रोजाना 100 से 150 मरीज आते थे, अब मरीजों की संख्या रोजाना 180 से 250 के बीच है. इनमें अधिकांश मरीज वायरल और फ्लू के होते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें