जैंतगढ़.
चंपुआ उप-जिला अंतर्गत रिमुली-एचिंडा-ओरडीई पुल संपर्क सड़क के निर्माण में देरी से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पुल का निर्माण 17 वर्ष पूर्व पूरा हो गया है. बताया जाता है कि तत्कालीन विधायक जीतू पटनायक ने आठ पुलों के निर्माण के लिए नवीन पटनायक सरकार से अनुरोध किया था. नवीन पटनायक सरकार ने बीजू सेतु संपर्क योजना के तहत नौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से उक्त पुल का निर्माण शुरू कराया था. उक्त पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है. तत्कालीन सरकार ने दो बार रिवाइज टेंडर करवाया, लेकिन पुल का काम पूरा नहीं हुआ. संवेदक बदले गये पर अभी तक पहुंच पथ नहीं बन सका. हालांकि इस साल पुल का काम पूरा हो गया. लेकिन रिमुली की ओर से रोड पर अप्रोच सड़क का काम नहीं हो पाया है. संवेदक भूमि अधिग्रहण को बाधक बता रहे हैं. विभागीय इंजीनियर रामचंद्र प्रधान ने बताया कि जिला प्रशासन इस पर गौर कर रहा है. समाजसेवी प्रदीप प्रधान ने अविलंब भूमि अधिग्रहण का मामला क्लियर कर अप्रोच सड़क बनकर पुल को चालू कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Chaibasa News : गर्भवती को ट्रैक्टर से नदी पार कराया
Chaibasa News : अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर में सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी 6 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें
Chaibasa News : गुरुजी के प्रयास से झारखंड अस्तित्व में आया : डॉ विश्वास
Chaibasa News : प सिंहभूम चेंबर चुनाव: कुल 26 उम्मीदवारों ने किया नामांकन