Chaibasa News : मानकी मुंडा न्याय पंच बनाकर सीएम ने दिया सम्मान : दीपक बिरुवा

टोंटो प्रखंड के सिरिंगसिया घाटी व आसपास का गांव सुबह से गुलजार रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 11:47 PM
an image

प्रभात खबर टीम, चाईबासा

जनता के सहयोग से हेमंत सरकार और मजबूत हुई : रामदास

राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड में पोटो हो व अन्य वीर लड़ाकों, तिलका मांझी, चांद-भैरव, सिदो-कान्हू, बिरसा मुंडा, फूलो -झानो सहित कई आदिवासी योद्धाओं ने अपनी जमीन की रक्षा के लिए बलिदान दिया. राज्य में शहीदों के संघर्ष का लंबा इतिहास है. सरकार का प्रयास है कि राज्य का सर्वांगीण विकास हो. बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार, किसानों के खेतों में पानी पहुंचाना व पलायन को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. हेमंत सोरेन सरकार को केंद्र सरकार उखाड़ने का प्रयास कर रही है. षड्यंत्र किया जा रहा है. जनता का सहयोग मिलने से हेमंत सोरेन सरकार और मजबूत हुई है.

समाज को सशक्त बना रही सरकार : जोबा

सांसद जोबा माझी ने कहा कि जल, जंगल, जमीन व सामाजिक संस्कृति की रक्षा के लिए हमारे पूर्वजों ने शहादत दी है. राज्य की गरीब जनता के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई योजनाओं को धरातल पर उतारा है. सरकार का प्रयास समाज को सशक्त बनाने का है.

अगला बजट जनता के हित में होगा : निरल

मझगांव के विधायक निरल पुरती ने कहा कि झारखंड की तरह केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ व ओडिशा में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने पर विवश हुई है. जनता की समस्या को देखते हुए हेमंत सोरेन सरकार ने गरीबों का बिल माफ करा 200 यूनिट फ्री बिजली दे रही है. किसानों का ऋण माफ किया गया है. राज्य में अगला बजट जनता के हित में लाया जायेगा.—————————

राजाबासा में पोटो हो की प्रतिमा लगाना जरूरी : सोनाराम

हेमंत सोरेन के हाथों में राज्य सुरक्षित : जगत

मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने कहा कि हमारे शहीदों के सम्मान व विचारों को बनाये रखने की आवश्यकता है. जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए संघर्ष करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सुरक्षित हाथों में है.

पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग

सेरेंगसिया घाटी समिति ने शहीद स्थल को पर्यटन स्थल में विकसित करने को लेकर मुख्यमंत्री को छह सूत्री मांगपत्र सौंपा. समिति के प्रस्ताव में कहा गया कि सेरेंगसिया शहीद स्थल के पास आदिवासी संस्कृति संग्रहालय का निर्माण हो, अतिथि गृह का निर्माण करना, पुराने जिला पथ पर ध्वनि व प्रकाशयुक्त कहानी दर्शाने वाले भवन का निर्माण, सेरेंगसिया शहीद स्थल के पीछे तीन स्पेन का पुलिया निर्माण, गांव में प्रत्येक खेत पर पाइपलाइन के से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जाये, सेरेंगसिया शहीद स्थल के पास सड़क किनारे रोजगार के लिए दुकान भवन का निर्माण कराया जाये. मांग पत्र देने वालों में समिति का संयोजक लखन लागुरी, सुदामा लागुरी, अध्यक्ष महेंद्र नाथ लागुरी, उपाध्यक्ष आशीष लागुरी, सचिन सरदार लागुरी, सरस्वती लोबिया लागुरी, सलाहकार मोरा लागुरी, सनातन लागुरी सहित कई पदाधिकारी शामिल थे.———————-

…झलकियां…

अपराह्न 12:00 बजे : स्मारक शहीद स्थल का प्रवेश द्वार खुला, श्रद्धांजलि देनी शुरूअपराह्न 1.00 बजे : सीएम के सिक्योरिटी गार्ड की टीम पहुंची.

अपराह्न 3.15 बजे : स्मारक स्थल पहुंचे सीएम, उनकी पत्नी व सांसद-विधायक ने श्रद्धांजलि दी.अपराह्न 3. 18 बजे : सीएम मंच पर पहुंचे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version